किसानों के मुद्दे पर सदन में तीखी बहस, वित्तमंत्री ने अभय को कहा- इनेलो ने किसानों पर चलवाई थी गोलियां

332
File Photo

हरियाणा विधानसभा के शीतकालीन सत्र के शुरु में ही किसानों के मुद्दे पर सदन में तीखी बहस शुरु हुई। सदन में नेता प्रतिपक्ष अभय सिंह चौटाला ने किसानों का मुद्दा उठाया जिसके बाद सत्ता पक्ष और विपक्ष में तीखी बहस हुई। इस दौरान नेता प्रतिपक्ष अभय  सिंह चौटाला ने किसानों के साथ ज्यादती का सरकार पर आरोप लगाया।

इसी दौरान वित्तमंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने कहा कि इनेलो ने किसानों पर गोलियां चलवाई थी लेकिन हमारी सरकार ने किसानों को बड़ी राहत दी है। उन्होने बताया कि बीजेपी की सरकार में किसानों को सबसे ज्यादा मुआवजा दिया गया है।

इसी दौरान सदन में शिक्षामंत्री रामबिलास शर्मा ने भी किसानों के मुद्दों को लेकर विपक्ष पर तीखे तीर छोड़े। उन्होने कहा कि सबसे ज्यादा किसानों को राहत बीजेपी सरकार ने दी है।

इस दौरान कृषि मंत्री ओपी धनखड़ ने कहा कि तीन राज्यों में कांग्रेस ने किसानों के साथ धोखा किया है। किसानो ंके कर्जमाफी के नाम पर महज औपचारिकता पूरी की है।

सदन में पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हु्डडा ने सरकार से सीधा सवाल पूछते हुआ कहा कि क्या सरकार किसानों के कर्जमाफ करेगी या नहीं।

इसी मुद्दे को लेकर अब कांग्रेस ने सदन से वाकआउट कर दिया है।