चावलों की कस्टम मिल राईस भुगतान करने वाले मिल मालिकों को पुरस्कृत किया जाएगा

391

हरियाणा के खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री कर्णदेव कांबोज ने कहा कि चावलों की कस्टम मिल राईस (सीएमआर) का शतप्रतिशत भुगतान करने करवाने वाले मिल मालिकों को पुरस्कृत किया जाएगा तथा उनकी बकाया राशि की अदायगी भी शीघ्र की जाएगी।

कांबोज ने यहां राज्य के विभिन्न जिलों के निजी मिल मालिकों की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि मिल मालिकों की समस्याओं को पूरी तरह हल किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिन मिल मालिकों ने अभी तक चावलों की सीएमआर नियमानुसार जमा नही करवायी, उन्हें तुरन्त अपने बकाया चावल सरकारी भंडार में जमा करवाना चाहिए।

इस अवसर पर उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री विपुल गोयल, विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव रामनिवास, निदेशक संजीव वर्मा, मिल एसोसिएशन के श्री हंसराज सहित अनेक मिल मालिक उपस्थित थे।