हरियाणा में कहर ढ़ा रहा स्वाइन फ्लू, तीन और मरीजों की मौत

273
Photo for representational purpose only.

हरियाणा में स्वाइन फ्लू का कहर बढ़ता जा रहा है। इस बीमारी से मरीजों की लगातार मौत हो रही है। स्‍वाइन फ्लू से प्रदेश में तीन और मरीजों की मौत हो गई है। स्वास्थ्य विभाग ने मरने वाले मरीजों के परिजनों का भी स्वाइन फ्लू का इलाज शुरू कर दिया है। वहीं कई संदिग्ध मामले भी सामने आए हैं। स्वास्थ्य विभाग इन मरीजों की रिपोर्ट आने का इंतजार कर रहा है।

यमुनानगर के जगाधरी के बर्तन बाजार के सुनील वर्मा की स्वाइन फ्लू से मौत हो गई। वह पंचकूला के मैक्स अस्पताल में भर्ती थे। अभी यमुनानगर में स्वाइन फ्लू के दो और कंफर्म मरीज हैं। इसके अलावा छह से ज्यादा मरीज संदिग्ध हैं।

फतेहाबाद के टोहाना की कृष्णा कालोनी निवासी 46 वर्षीय महिला की स्वाइन फ्लू आंशकित होने के चलते बुधवार शाम हिसार में उपचार के दौरान मौत हो गई। इसके बाद एसएमओ डा. सतीश गर्ग ने एक टीम महिला के घर भेजी। टीम ने परिवार के सदस्यों को स्वाइन फ्लू रोग से संबंधित दवा दी।

पंचकूला के पास जीरकपुर के वीआइपी रोड पर स्थित मोना ग्रीन्स निवासी 56 वर्षीय बलविंदर अग्रवाल को उनके परिवार ने स्वाइन फ्लू के लक्षण दिखने के बाद मोहाली के मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया था। उपचार के दौरान बुधवार को उसकी मौत हो गई। बलविंदर की जांच रिपोर्ट अभी नहीं आई है। वहीं, फरीदाबाद में स्वाइन फ्लू के तीन संदिग्ध मामले सामने आए हैं। इनमें एक सरकारी अस्पताल और दो निजी अस्पताल के मामले हैं। विभाग ने मरीजों के नमूने एनसीडीसी, दिल्ली जांच के लिए भेजे हैं।