हरियाणा में किसानों की पेंशन को लेकर मुहिम तेज हो गई है जिसके चलते आज चंडीगढ़ में पेंशन के लिए गठित कमेटी की बैठक हुई जिसमें जल्द ही मुख्यमंत्री को रिपोर्ट सौंपने की बात कही गई है।
यह जानकारी सुभाष बराला ने आज चंडीगढ़ में किसानों को पेंशन देने के मुद्दे पर हरियाणा सरकार द्वारा गठित कमेटी की दूसरी बैठक की अध्यक्षता करने के दौरान दी। यह कमेटी जल्द ही सरकार को अपनी रिपोर्ट सौंपेगी, ताकि सरकार आगे की प्रक्रिया शुरू कर सकें। ड्राफ्ट तैयार करने वाली कमेटी की अध्यक्षता टोहाना विधायक एवं भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला ने की और कमेटी के सदस्य विधायक अभय सिंह यादव, विधायक महिपाल ढांडा, विधायक घनश्याम दास अरोड़ा, विधायक पवन सैनी और कृषि विभाग के महानिदेशक अजीत बालाजी जोशी भी उपस्थित थे।
बराला ने बताया कि कमेटी शीघ्र ही सर्वसम्मति से किसानों की भलाई के लिए फैसला लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल को अपनी रिपोर्ट सौंपेगी। बैठक में बताया गया कि जिला उपायुक्तों को निर्दश दिये जाएंगे कि वे अपने जिले के किसानों का वर्तमान डाटा और शेष विरासत इंतकाल को भी जल्द से जल्द करवाकर पूरा डाटा लगभग 10 दिनों के अंदर-अंदर भिजवाएं ताकि कमेटी प्राप्त आंकडों पर आगे की कार्रवाई कर सके।