जींद उपचुनाव: कृष्ण मिड्ढा होंगे BJP के उम्मीदवार, JJP से दिग्विजय चौटाला लड़ सकते हैं चुनाव

362

2014 के चुनाव में जींद से चुनाव जीतने वाले इनेलो के डॉ. हरिचंद मिड‌्ढा के निधन के बाद खाली हुई जींट की सीट पर 28 जनवरी को उपचुनाव होने जा रहा है. लंबी बीमारी के चलते 26 अगस्त को हरिचंद मिड्ढा का निधन हो गया था. तब से यहां उपचुनाव कराने की मांग उठ रही थी, मामला कोर्ट भी गया. लेकिन अब चुनाव आयोग ने उपचुनाव करवाने जा रहा है. भाजपा ने इस उपचुनाव के लिए अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया है.

कृष्ण मिड्ढा जींद उपचुनाव में भाजपा के उम्मीदवार होंगे. कृष्ण मिड्ढा पूर्व विधायक हरिचंद मिड्ढा के बेटे हैं. वो कुछ दिनों पहले ही भाजपा में शामिल हुए थे. वहीं सूत्रों की मानें तो दिग्विजय सिंह चौटाला जननायक जनता पार्टी के जींद विधानसभा उपचुनाव में पार्टी के प्रत्याशी हो सकते हैं. इसको लेकर आज पार्टी  कार्यालय में आधिकारिक घोषणा  हो सकती है.