राम रहीम की सुनवाई से पहले डेरा समर्थक दंपति से मिले 3 करोड़ रुपये

352

मानसा में पुलिस ने डेरा सच्चा सौदा के अनुयाई दंपती से लगभग 3 करोड़ रुपए की नकदी बरामद की है. हरियाणा के सिरसा जिले के रानियां इलाके का रहने वाला यह दंपती एक टोयोटा गाड़ी में तलवंडी-रामा मंडी के रास्ते मानसा के गांव दलियेवाला जा रहा था.

चेकिंग में दो बैगों में 2 करोड़, 99 लाख, 53 हजार रुपए मिले. संतुष्ट जवाब नहीं दे पाने के चलते नकदी को सील कर इनकम टैक्स विभाग को सूचित कर दिया गया है. यह बरामदगी उस वक्त हुई, जब पंचकूला की सीबीआई अदालत का पत्रकार रामचंद्र छत्रपति की हत्या के मामले में डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह पर फैसला आना है.

एसएसपी मनधीर सिंह ने बताया कि डीएसपी सिमरजीत सिंह और सहायक थानेदार अवतार सिंह ने मुखबिर की सूचना पर गांव भैणी बाघा और बहणीवाल के पास चेकिंग शुरू कर दी. तभी हरियाणा की तरफ से आ रही एक टोयोटा गाड़ी को रुकवा कर तलाशी ली गई तो उसमें नोटों से भरे दो बैग मिले.

पुलिस ने करेंसी को सील कर दिया. मौके पर जिला मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में मशीन से गिनती कराई गई तो यह राशि 2 करोड़, 99 लाख, 53 हजार रुपए निकली.

पूछताछ में कार सवार दंपती का कहना था कि यह नकदी चंडीगढ़ के रहने वाले उसके दोस्त की है, जो बिल्डिंग कॉन्ट्रैक्टर है. उसी के कहने पर ये लोग करेंसी को मानसा के गांव दलियेवाला पहुंचाने जा रहे थे.