हरियाणा पुलिस द्वारा यातायात व्यवस्था में और अधिक सुधार लाने के लिए से 1 जून 2018 से प्रदेष में एक महीने का विषेष अभियान चलाया जायेगा, जिसके तहत राष्ट्रीय राजमार्ग पर ट्रैफिक नियम तौडने वालो विषेषकर बिना हेल्मट के दोपहिया वाहन चालकों से सख्ती से निपटा जायेगा। यह जानकारी आज हरियाणा पुलिस मुख्यालय के प्रवक्ता ने दी।
प्रवक्ता ने आगे जानकारी देते हुये बताया कि पंजाब एवम् हरियाणा हाईकोर्ट के आदेषों की अनुपालना करते हुये प्रदेष में सभी प्रकार के यातायात उलघंन करने वाले विषेषकर बिना हेल्मट के दोपहिया वाहन चालको को ट्रैफिक नियम अपनाने के प्रति जागरूक किया जायेगा। जो भी महिला या पुरूष बिना हेल्मट के दो पहिया वाहन चलायेगा, डबल सवारी बिना हेल्मट के बिठायेगा या ट्रिपल सवारी करेगा उनका चालान करके मोटर व्हीकल कें प्रावधानों के अनुरुप ड्राईविंग लाईसैंस को भी रद किया जायेगा। इसके अतिरिक्त, ट्रिपलिंग राईडिग करने वालो पर विषेष ध्यान देकर उन्हें दन्डित किया जायेगा क्योंकी सडक पर घातक दुर्घटनाओं का होना यह भी मुख्य कारण है।
प्रवक्ता के आगे जानकारी देते हुये बताया कि अब तक हरियाणा में कुल 24 ट्रैफिक थाने खोले गये है। इसके अतिरिक्त 6 नये पुलिस स्टेषन कुडली मानंेसर पलवल तथा कुडली गाजियाबाद पलवल मार्ग पर हरियाणा क्षेत्र में पडने वाले प्रत्येक जिले में एक एक थाना सोनीपत, झज्जर, गुरूग्राम, मेवात, पलवल तथा फरीदाबाद में भी जल्द ही खोले जायेगे।
उप-पुलिस महानिरीक्षक यातायात, राकेष आर्य द्वारा सभी ट्रैफिक इचांर्ज को यह निर्देष भी दिये गये है कि वें यातायात नियमों के बारे में लोगो को जागरूक करें और यातायात नियन्त्रण के लिये ट्रैफिक नियमों को सख्ती से लागू करवायें। हमारा मुख्य उदेष्य यह है कि आम जन हेल्मट का उपयोग पुलिस फाईन या चालान से बचने की बजाये अपनी सुरक्षा के लिये करें। उन्होने दोपहिया वाहन चालकों विषेषकर महिलाओं से आग्रह किया कि वें ट्रैफिक नियमों की अनुपालना कर हेल्मट पहनना सुनिष्चित करें। साथ ही पुलिस यह भी सुनिष्चित करेगी कि आम जनता का किसी भी प्रकार से उत्पीडन न हो।
उन्होने कहा कि ट्रैफिक नियमों के उलघंना करने वालों की फोटोंग्राफी और विडियों ग्राफी की जायेगी जिसे सबूत के तौर पर कोर्ट में प्रस्तुत कर सख्त कानूनी कार्यवाही की जायेगी।
इसी के साथ साथ श्री राकेष आर्य ने वाहन चालकों से विषेषकर महिलाओं से यह भी अपील की है वें हमेषा हेल्मट पहन कर ही दोपहिया वाहन चलाये और ट्रैफिक नियम न तोडे। हमेषा हेल्मट पहन कर व निर्धारित सीमा गति में वाहन चलाकर अपने व अपने परिवारिक जनों के जीवन को सुरक्षित बनायें।
उन्होनें बताया कि पिछले पांच महीनों में 1 जनवरी 2018 से 27 मई 2018 तक ट्रैफिक नियम तोडने वालो के लगभग 11 लाख 88 हजार 562 चालान किये गये है। इसी के साथ-साथ केवल बिना हेल्मट के पुरुषांे के 2 लाख 93 हजार 286 चालान व महिलाओं के 5968 चालान किए गए है।