किसानो का आंदोलन शुरू ,लोग हुए परेशान

407


देशभर के किसान आज से 10 दिन के आंदोलन पर हैं। पंजाब और हरियाणा में कई जगहों पर दूध और सब्जी की सप्लाई बाधित हो रही हैं। आंदोलन के पहले दिन मध्य प्रदेश, राजस्थान में हालात सामान्य बने हुए हैं। लेकिन मध्य प्रदेश सरकार को आशंका है कि मंदसौर गोलीकांड की बरसी 6 जून को पूरी होने के दिन राज्य में अशांति फैल सकती है। इसके चलते वहा कि सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई गई है। मध्यप्रदेश में राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ के नेता शिव कुमार शर्मा ने व्यापारी वर्ग से किसानों के आंदोलन में सहयोग की अपील की है। उन्होंने दावा किया कि देशभर के 130 किसान संगठन इस आंदोलन में हिस्सा ले रहे हैं।
पंजाब में भी 172 किसान जत्थेबंदियां इस आंदोलन में हिस्सा ले रही हैं। किसान संगठनों की ओर से सब्ज़ी की सप्लाई बंद करने की अपील का असर आज खन्ना की सब्जी मंडी में देखा गया। लोग जरूरत की सब्जियों को जायदा तादाद में खरीदते दिखे।

शुक्रवार को हरियाणा राज्य के कई इलाकों में दूध व सब्जियों को सड़क पर फेंक कर किसानों ने विरोध प्रदर्शन दर्ज कराया । कैथल में किसानों ने सड़क पर सब्जियों को फेंककर सरकार के खिलाफ विरोध किया, फतेहाबाद के धांगड़ गांव में किसानों ने मिल्क प्लांट के ट्रक को रोककर उसमे से सारा दूध सड़क पर गिरा दिया और वहीं जींद में मिल्क प्लांटों पर गांवों से दूध की आवाक बहुत कम रही।।हरियाणा के कई जिलों में गांवों के बाहर किसान धरना प्रदर्शन कर रहे हैं।