बसंत पंचमी त्योहार के चलते चंडीगढ़ की पंजाब यूनिवर्सिटी में सेंटर फॉर सोशल वर्क संस्था द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में महिला सशक्तिकरण पर बल दिया गया। इस दौरान चंडीगढ़ और उसके आसपास के क्षेत्र से आई महिलाओं ने अपने हाथों से बनाए हुए सामान को प्रदर्शित किया और बेचा. इन समान में घर की सजावट का सामान, हैंड बैग्स, की चैन वह कई तरह की चीजें मौजूद थी। इन इंस्टॉल्स में से एक स्टॉल कश्मीरी स्टॉल भी था जहां पर कश्मीरी प्रोडक्ट देखने को मिले… इस संस्था के चेयरमैन डॉक्टर मोनिका मुंजाल सिंह ने बताया कि महिला सशक्तिकरण को देखते हुए यहां पर प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है जिसके तहत महिलाओं को एक नया प्लेटफार्म मिलेगा.
इस दौरान स्टूडेंट की तरफ से नाटक का मंचन भी किया गया जिसमें स्वच्छ भारत अभियान और नशो को लेकर एक संदेश देने का भी प्रयास किया