सिरसा के सिकंदरपुर के पास आधे घंटे पहले लूटी गई Swift गाड़ी को डबवाली सीआईए पुलिस में मात्र 30 मिनट में ट्रेस किया हैं और मौके से तीन आरोपियों को भी किया काबू हैं आरोपियों के पास से असला भी बरामद किया गया हैं बदमाशों द्वारा पुलिस पर फायरिंग भी की गई थी