जम्मू-कश्मीर में युद्धविराम के उल्लंघन में दो सैनिक शहीद

389

जम्मू-कश्मीर के अखनूर सेक्टर में पाकिस्तान की तरफ से हुई गोलाबारी का जवाब देते हुए बीएसएफ के दो जवान शहीद हो गए। पाकिस्तान की तरफ से हुई गोलाबारी में सीमा सुरक्षा बल (BSF) के एएसआई सत्‍यनारायण यादव और कॉन्‍स्‍टेबल विजय कुमार पांडेय शहीद हुए हैं बताया जा रहा हैं कि विजय कुमार की 20 जून को शादी थी और इस घटना के बाद उनका पूरा परिवार में इस वक्त सदमे में हैं। शादी से ठीक 18 दिन पहले विजय कुमार दुश्मनों से लड़ते वक्त वीरगति को प्राप्त हो गए . विजय कुमार उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के सठिगांव के रहने वाले थे बीएसएफ ने फोन कर विजय कुमार की मां को इस दुखद खबर की सूचना दी. कॉन्सेटबल विजय की मौत के बाद उनका पूरा गांव शोक और गम में डूबा हुआ है।