चौथे दिन भी जारी रहा किसानों का आंदोलन , सब्जियों के मूल्य आसमान पर

392

किसानों का आंदोलन सोमवार को चौथे दिन में प्रवेश कर गया। सरकार द्वारा किसानों की मांगे पूरी ना करने पर देशभर के किसान आंदेलन कर रहे है। किसानआंदोलन के चलतें गांव से सब्जियों व दूध आदि की आपूर्ति प्रभावित हो रही है जिसके चलते सब्जियों के दाम में इजाफा हो रहा है। कई राज्यों में किसानों ने सब्जियों सहित दूध सड़कों पर गिरा दिया। किसान सब्जियों के न्यूनतम मूल्य, समर्थन मूल्य और न्यूनतम आय समेत कई मुद्दों को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। किसानों के आंदोलन को देखते हुए सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं। आज भी कई जगहों पर प्रदर्शन के आसार हैं।
हरियाणा में भी किसानों ने सब्जियों की सप्लाई बंद कर दी गई है किसान आंदोलन के तहत किसान अपने उत्पादन अनाज, सब्जी, दूध शहर में बेचने के लिए नहीं जाएगा।