सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) ने सोमवार को नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET 2018) के नतीजे जारी हो गए हैं। नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट में बिहार की रहने वाली कल्पना कुमारी ने नीट 2018 एग्जाम में ऑल इंडिया में पहला रैंक पाया है। सीबीएसई के अनुसार कल्पना के 99.99% फीसदी पर्सेंटाइल आए हैं।
कल्पना ने 720 में से 691 अंक पाएं। कल्पना कुमारी ने फिजिक्स में 180 में से 171 अंक, कैमेस्ट्री में 180 में से 160 अंक और बायोलॉजी में 360 में से 360 अंक हासिल किए हैं।
गौरतलब हैं कि NEET 2018 की परीक्षा में देशभर के करीब 14 लाख स्टूडेंट्स ने हिस्सा लिया था। परीक्षा का आयोजन 6 मई को किया गया था। जिसके लिए 66 हजार एमबीबीएस व डेंटल सीटों के लिए चयन किया जाना है।