बादल फटने से भरी तबाही , एक मकान और 5-6 पशुशालाएं चढ़ी बारिश की भेंट

390


हिमचाल की राजधानी शिमला इस समय पानी के संकट से जूझ रहा हैं तो वही शिमला के रामपुर के पास बादल फटने से भारी तबाही मची है। मंगलवार सुबह मतेलनी गांव में बादल फटने से एक मकान बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया, जबकि 5-6 पशुशालाएं भी बारिश की भेंट चढ़ गई।
इससे जान-माल की नुकसान की तो कोई सूचना नहीं लेकिन करीब 40 बीघा उपजाऊ जमीन बर्बाद हो गई है। इतना ही नहीं यहां करीब 500 पेड़ अनार और अन्य फलों के भी बारिश की भेंट चढ़ गए। दरअसल गांव के करीब 8 परिवारों को लाखों रुपए का नुकसान झेलना पड़ा है। मौके पर स्थानीय थाने के एसएचओ समेत सीडीपीओ और एसडीएम मौके पर पहुंच के स्तिथि का जायजा लिया ।

मौसम विभाग के अनुसार हिमाचल में मंगलवार को भारी बारिश की संभावना है। मंडी, शिमला, सिरमौर, बिलासपुर और कांगड़ा में ओलावृष्टि, बारिश और आंधी की चेतावनी दी गई है।