बच्चों से नारे लगवाकर फंसी किरण खेर, चुनाव आयोग ने नोटिस भेज मांगा जवाब

389
Kirron Kher

भाजपा प्रत्याशी और निवर्तमान सांसद किरण खेर बच्चों से नारे लगवाने के मामले में फंस गई हैं। मामला संज्ञान में आने के बाद चुनाव आयोग ने उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी कर 24 घंटे में जवाब मांगा है। काेड ऑफ कडक्ट अधिकारी और नगर निगम के अतिरिक्त कमिश्नर अनिल गर्ग ने यह नोटिस जारी किया है।

मालूम हो कि सांसद किरण खेर ने बच्चों के भाजपा के लिए वोट मांगने का वीडियो अपने ट्वीटर अकाउंट में अपलोड किया है। इसमें वार्ड पार्षद महेश इंद्र सिद्धू भी बच्चों के साथ हैं और बच्चों से वोट फॉर किरण खेर, अबकी बार मोदी सरकार के नारे लगवा रहे हैं। खेर ने ट्विटर पर लिखा है- वोट फार किरण खेर, अबकी बार मोदी सरकार बच्चे भगवान का रूप होते है, खेर ने आगे लिखा है कि अभी सुबह-सुबह महेश इंद्र ने ये वीडियो भेजा। चंडीगढ़ के बच्चे-बच्चे को पता है आएगा तो मोदी ही। चुनाव विभाग  की ओर से जारी नोटिस में भी प्रचार के लिए स्लोगन का जिक्र किया है।

नोटिस के अनुसार नेशनल कमीशन फॉर प्रोटेक्शन ऑफ चाइल्ड एक्ट द्वारा जारी किए गए पत्र का भी जिक्र किया गया है जिसके अनुसार चुनाव आयोग से कहा गया है कि इस बात को सुनिश्चित किया जाएगा की कोई भी अधिकारी और राजनीतिक दल किसी भी बच्चे को किसी तरह की चुनावी गतिविधि में शामिल न करे। 

इस मुद्दे पर चंडीगढ़ कांग्रेस अध्यक्ष प्रदीप छाबड़ा ने कहा कि भाजपा बौखाला गई है। उनके अपने कार्यकर्ता प्रचार नहीं कर रहे हैं, इसलिए सांसद किरण खेर अब बच्चों से चुनाव प्रचार कर रही हैं। यह चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन है। 

भाजपा पार्षद एवं पूर्व मेयर राज बाला मलिक का कहना है कि पूरे शहर में पीएम मोदी और भाजप की लहर है। अभिभावकों के साथ-साथ उनके बच्चों को भी पता है कि अगली केंद्र में सरकार मोदी की बन रही है। इसलिए बच्चों में भी सांसद किरण और पीएम मोदी को लेकर उत्साह है। कांग्रेस बेवजहा मामले को तूल दे रही है।