कश्मीर के दौरे पर गृहमंत्री राजनाथ सिंह ,घाटी में सुरक्षा हालत की करेंगे समीक्षा

366
Rajnath Singh..File Photo


गृहमंत्री राजनाथ सिंह गुरुवार को श्रीनगर में एक स्पोर्ट्स कॉन्क्लेव में हिस्सा लेंगे और वहां आतंकवाद रोधी अभियानों (एंटी-टेररिस्ट ऑपरेशन) को स्थगित करने के निर्णय की समीक्षा करेंगे और एक सीमावर्ती जिले का दौरा करेंगे. गृहमंत्री दो दिवसीय दौरे पर जम्मू-कश्मीर पहुंच रहे हैं.

सूत्रों के अनुसार गृहमंत्री मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती द्वारा दिये जाने वाले इफ्तार में भी शामिल हो सकते हैं. सिंह अपने दौरे में राज्य की वर्तमान स्थिति विशेषकर सीमावर्ती क्षेत्र एवं अशांत घाटी के हालात की समीक्षा करेंगे.

घाटी में हाल में हिंसा की विभिन्न घटनाएं हुई हैं. एक अधिकारी ने बताया कि 16 मई के बाद की स्थिति की विस्तार से समीक्षा की जाएगी जब केन्द्र ने रमजान के महीने में आतंकवाद रोधी अभियानों को एकपक्षीय ढंग से स्थगित करने का निर्णय किया था.