कुपवाड़ा के केरन में सेना की पेट्रोलिंग पार्टी पर पाकिस्‍तान की बॉर्डर एक्‍शन टीम का हमला, 2 जवानों की हालत गंभीर

320
Photo for representational purpose only.

उत्तर कश्‍मीर के कुपवाड़ा के केरन सेक्‍टर में सेना की पेट्रोलिंग टीम पर आतंकियों ने हमला किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार यह हमला पाकिस्‍तान की बॉर्डर एक्‍शन टीम ने किया है। हमले में 2 जवान गंभीर रूप से घायल हैं। हमले के साथ ही यहां पर सेना और आतंकियों के बीच एनकाउंटर और सर्च ऑपरेशन जारी है। बुधवार को ही कुपवाड़ा के माछिल सेक्‍टर में सेना ने घुसपैठ कर रहे तीन आतंकियों को मार गिराया था।