ट्रैफिक नियमो का पालन करें ,सुरक्षित चले , सुरक्षित रहे।

424
में पुलिस अलर्ट के माध्यम से तमाम वहां चालकों से अनुरोध करता हूँ की वहां चलते समय ट्रैफिक नियमो को अवश्य धयान में रखे ,ट्रैफिक नियमो का पालन करते हुए ही वहां चलाएं।इससे आप भी सुरक्षित रहेंगे तथा दुसरो को भी  सुरक्षितचलने का मौका मिलेगा भले ही आप कोई दो पहिया वाहन चला रहे हो या कोई अन्य वाहन ट्रैफिक नियमो का पालन करने से आप  सुरक्षित रह सकते हैं वही मेरी वाहन चालकों से अपील हैं कि अपना वाहन उचित जगह पर ही खड़ा करे। येह सत्य हैं कि जम्मू शहर में पार्किंग स्थलों की कमी हैं लेकिन उसका येह मतलब नहीं कोई कही भी अपना वाहन खड़ा करके चलता बने। वाहन उचित जगह खड़ा करे।  ट्रैफिक पुलिस आपकी सुरक्षा ,आपकी सेवा के लिए तैनात हैं ट्रैफिक पुलिस की हमेशा कोशिश रहती हैं की आपको ट्रैफिक जाम का सामना  पड़े और आप सकुशल अपने गंत्वय तक पहुंचे। अगर आपको किसी ट्रैफिक कर्मी के प्रति शिकयत हैं तो आप हमारे कार्यालय में फ़ोन करके या  खुद आ कर उसकी  शिकयत कर सकते हैं में आपको विश्वास दिलाता हूँ कि अगर आपकी  शिकयत सत्य पायी गयी तो उक्त ट्रैफिक कर्मी के खिलाफ उचित करवाई की जाएगी
मुश्ताक़ चौधरी
एसपी ,ट्रैफिक ,रूरल ,जम्मू।