तमिलनाडु: कॉपर प्लांट से लीक हुआ सलफ्यूरिक एसिड, मचा हड़कंप

331

तमिलनाडु के तूतीकोरिन स्थित स्टरलाइट वेदांता प्लांट पर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. अब प्लांट में खतरनाक सलफ्यूरिक एसिड लीक होने की खबर मिली है. इससे इलाके में हड़कंप की स्थिति बन गई. मौके पर तूतीकोरिन प्रशासन मौजूद है और इसे सावधानी पूर्वक हटाने का काम चल रहा है.
तूतीकोरिन के जिलाधिकारी संदीप नंदूरी ने स्टरलाइट कॉपर प्लांट से सलफ्यूरिक एसिड लीक होने की पुष्टि की है. उन्होंने मीडिया को बताया कि, ” सल्फर एसिड स्टोरेज टैंक में स्टोर किया गया था, जो अचानक लीक हो गया. यह गलती कैसे हुई इस बारे में फिलहाल कोई पुख्ता वजह सामने नहीं आई है. इस एसिड को सावधानी पूर्वक हटाया जा रहा है.”
उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि, “प्रशासन सभी सुरक्षा इंतजामों को ध्यान में रखते हुए अपनी कार्रवाई कर रहा है, ऐसे में इसके लिए लोगों को किसी भी तरह से परेशान होने की जरूरत नहीं है. लोग घबराए नहीं.”
गौरतलब है कि बीते महीने 29 मई को तूतीकोरिन में लगे 4 लाख टन सालाना (एलटीपीए) वाले कॉपर स्मेल्टर प्लांट को तत्काल प्रभाव से बंद करने का आदेश दिया था. इसके बावजूद इस प्लांट को बढ़ाने का काम चल रहा था.इसके विरोध में स्थानीय लोग सड़कों पर उतर आए थे. इस दौरान हिंसा भड़क गई और पुलिस फायरिंग में 13 लोगों की मौत हो गई थी. फिर कोर्ट के आदेश पर प्लांट को बंद कर दिया गया. यहां किसी को भी आने-जाने की अनुमति नहीं दी गई थी.