DDC MEMBER SUCHETGARH BLOCK TARANJEET SINGH TONY TO HOLD KISAAN EKTA RALLY ON 17TH JANUARY

703

DDC MEMBER SUCHETGARH BLOCK TARANJEET SINGH TONY TO HOLD KISAAN EKTA RALLY ON 17TH JANUARY 2021

Jammu: Taranjeet Singh Tony, DDC member from Suchetgarh will be holding a Kisaan Ekta Rally on 17th of January, Sunday, 2021. The rally will start from Bana Singh Stadium RS Pura and culminate at Divisional Commissioner Office Jammu.

Taranjeet Singh Tony has appealed to all those who are against the recently announced farm bills to join him in the rally in large number with their tractors, motorcycles, scooters and other vehicles.

The appeal notice issued hy Taranjeet Singh Tony  reads:

आदरणीय मेरे सभी किसान भाईयों और साथियों से हाथ जोड कर अपील है कि दिनांक 17.01.2021  दिन एेतबार  को अपने अपने ज्यादा से ज्यादा TRACTOR ( बिना टराली के ) और मोटरसाइकिल, सकुटर, आदि ले कर नबां शहर बाना सिहं  Stadium  R.S.PURA  में सुबह नो बजे पहुँचें जी.. और अपने अपने TRACTOR का मुंह JAMMU की तरफ कर के एक लाईन में खड़े करने है जी.. किसान एकता रैली पुरे दस बजे बाना सिहं स्टेडियम  नबां शहर से रबाना होगी.. जो केंद्र सरकार ने काले कृषि कानुन बनाएे है किसानों के बिरुध ..उन काले कानुनों के बिरोध करने के लिए यह शांतिपूर्वक रैली निकाली जाएेगी बिलकुल peacefully रैली होगी और  राज्य सरकार की  Guidelines  को मध्य नजर रखते हुएे होगी…रैली मीरासाहिब सतबारी ,डिगयाना, कुंजबानी, बाई पास से WAVE MALL  सुजंमा  नरबाल से पनामा चौक  DIV. COM OFFICE  जाएेगी …किसानों की मागें और   memorandum  आदि Prime Minister SH. NARINDER MODI ji  को  through DIV. COM.  पहुँचाया जाएेगा और जल्द से जल्द इन तीन काले कृषि कानुनों को वापिस लिया जाएे  हमारा यही निवेदन है केंद्र सरकार से ..सब साथियों और किसान भाईयों से अपील है कि इस किसान एकता रैली में ज्यादा से ज्यादा शामिल होने की कृपया करें … क्योंकि हम सब किसान ही तो है. याद रहे यह किसी भी तरह की कोई राजनीतिक रैली नहीं है.. यह एक किसान रैली है इस में हम सब  हिस्सा ले सकते हैं और इस को सफल बनाना है*..

*निवेदन करता..* 🙏
*स. तरनजीत सिंह टोनी*
*डी.डी.सी*. ( मैंबर) 
*सुचेतगढ बलाक*
*फोन नंबर. 9419195458*

🔺नोट :-
*1..सब किसान अपना अपना ट्रैक्टर बिना टराली के लाएँगे रैली में..* 🙏
*2..रैली में आने वाला हर सकुटर, मोटरसाइकिल, सकुटी सबार हैलमेट पहन कर आएें जी बिना हैलमेट किसी को भी रैली में आने की इजाजत नहीं है जी*.. 🙏
*3..सब सकुटर मोटरसाइकिल गाडी ट्रैक्टर .. सब एक ही लाईन में जाएेंगे*. *किसी को औबरटेक और रैश ड्राइविंग करने की इजाजत नहीं होगी जी*. 🙏
*4..सब साथियों से अपील है कि अपना अपना मास्क पहन कर आएें जी.*. 🙏
*5..हर रास्ते में अाने वाली*  *AMBULANCE  को जल्द से जल्द रास्ता देना..* 🙏
*6..रैली में पहुँचने का समय सुबह नो बजे है और रैली पुरे दस बजे बाना सिहं स्टेडियम नबां शहर से रबाना होगी..🙏*
*7…हर एक टरेकटर बाले साथी को आज ही बता दो.. जो जो जिस के समपर्क में है.. हो सके तो हर एक गांब में आबाज जरुर लगा दे ताकि यह रैली की खबर हर घर घर तक पहुँच जाएे*..🙏