चंडीगढ़ में शुकवार 18 से 44 साल के लोगों को 7 स्थानों पर लगनी शुरू हो गई वैक्सीन, अगले 7 दिनों तक स्लॉट फुल

404

कोरोना वैक्सीन जो अब तक 45 साल से ऊपर वाले लोगों को लग रही थी चंडीगढ़ प्रशासन की ओर से पहले 18 साल से ऊपर वालों को 1 मई से वैक्सीन लगाने के लिए कहा गया था जिसके चलते सभी ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन भी करवा ली थी और 1 मई को डिस्पेंसरी अस्पतालों के बाहर भी पहुंच गए थे लेकिन तब उन्हें पता चला कि अभी वैक्सीन नहीं है जिसके बाद 14 मई यानी कि शुक्रवार को 18 साल से ऊपर वालों को वैक्सीन की पहली डोज दी गई इस दौरान ज्यादातर युवाओं के चेहरे पर मुस्कुराहट देखने को मिली साथ ही एरिया काउंसलर राजेश कालिया   भी मौके पर पहुंचे और सभी से सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क पहनने की पालना करने के लिए अपील की इसके अलावा उन्होंने युवाओं का हौसला बढ़ाते हुए खुद उनके पास खड़े होकर वैक्सीन भी लगवाई यह वैक्सीन मलोया  की ईडब्ल्यूएस कॉलोनी में स्थित अस्पताल में लगाई गई ग्राउंड फ्लोर में 45 साल से ऊपर वालों को वैक्सीन लगाई जा रही थी और पहली मंजिल पर 18 साल से ऊपर वालों को वैक्सीन लगाई गई

एरिया काउंसलर  राजेश कालिया   ने कहा कि जहां जहां पर बीजेपी काउंसलर हैं उन सभी से कहा गया है कि अपने अपने एरिया में लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए उत्साहित करें और कोविड-19 के नियमों की पालना भी करवाएं

वही मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर जसविंदर ने बताया कि शुक्रवार से  18 साल से ऊपर वालों को वैक्सीन लगाने का पहला दिन है उनके पास पंचकूला व चंडीगढ़ से बाहर के युवा भी व्यक्ति लगवाने आ रहे हैं साथ ही उन्होंने कहा कि अब केंद्र सरकार की ओर से नई गाइडलाइंस जारी की गई है जिसमें अब 45 दिन के बाद दूसरी डोज नहीं दी जाएगी बल्कि लगभग 16 हफ्तों के बाद दूसरी डोज लेनी होगी

वही पंचकूला के रहने वाले रोहित ने बताया कि उसने विदेश जाना है पंचकूला में वैक्सीन की काफी लंबी भीड़ है इसलिए उसने चंडीगढ़ के हॉस्पिटल में रजिस्ट्रेशन करवा दो साथ ही रोहित ने अन्य युवा से भी अपील की कि सभी वैक्सीन जरूर लगवाएं डरे नहीं

वही दीपक कुमार ने बताया कि उसका बेटा ही कई दिनों से जीत कर रहा था कि पापा वैक्सीन लगवा लो और रिजर्वेशन भी उसी ने बुक करवाई थी।