’ कठुआ जनपद के भिन्न विद्यालयों में १५ से १८ वर्ष के बच्चों में कोरोना रोधी टीकाकरण अभियान ’

371

कठुआ: प्रधानमंत्री द्वारा घोषित किशोर वर्ग को कोरोना रोधी टीकाकरण अभियान का औपचारिक शुभारंभ आज ३ जनवरी, २०२२ को राष्ट्रीय स्तर पर हो गया जिसमें इस महामारी से और अधिक बचाव हो पाएगा।


इस अभियान को कठुआ जनपद के भिन्न विद्यालयों में भी आरंभ किया गया। राजकीय मॉडल हायर सेकेंडरी स्कूल ब्वॉयज, में स्वयं जिलायुक्त माननीय श्री राहुल यादव जी ने अभियान का औपचारिक उदघाटन किया। इस अवसर पर मुख्य शिक्षा अधिकारी सम्माननीय श्री प्रकाश लाल थापा जी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ नीरज नागपाल जी, जिला टीकाकरण इंचार्ज डॉ वासना शर्मा जी, विद्यालय के प्राचार्य श्री संजीव कुमार वैद जी और अन्य गणमान्य उपस्थित थे।


जिलायुक्त जी ने सभी चिकित्सा अधिकारियों का आभार व्यक्त किया जो इस अभियान के आधारभूत स्तंभ हैं। माननीय मुख्य शिक्षा अधिकारी जी ने भी सब बच्चों से इस अभियान में बढ़ चढ़ कर भाग लेने को कहा ताकि शीघ्रातिशीघ्र भारत की अधिकतम जनसंख्या इस महामारी से लड़ने हेतु तत्पर हो जाए।


भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर आरंभ इस टीकाकरण अभियान का सभी ने पूरे उल्लास के साथ स्वागत किया।