जनपद कठुआ के विद्यालयों में ’अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस’ का आयोजन”

234

कठुआ : कठुआ जनपद के विभिन्न विद्यालयों में आज २१ फरवरी २०२२ को अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस पूर्ण उल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों को मातृभाषा का सांस्कृतिक एवं ऐतिहासिक महत्व शिक्षकों द्वारा विभिन्न क्रियाकलापों के माध्यम से बताया गया। विद्यार्थियों ने मातृभाषा पर सुंदर चित्र बनाकर इसका महत्व भी बताया। इसके साथ ही अपनी अपनी भाषा में कोई न कोई प्रस्तुति भी शिक्षकों एवं विद्यार्थियों द्वारा दी गई। विद्यार्थियों ने मातृभाषा के इतिहास पर सुंदर लेख भी लिखे।
शिक्षा निदेशालय, जम्मू संभाग के सांस्कृतिक एवं शैक्षणिक इकाई द्वारा लागू मासिक कैलेंडर में भी अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस पर विशेष बल दिया गया था। इसका मुख्य उद्देश्य विलुप्त होती भाषाओं को जनमानस की मुख्यधारा से जोड़ना है। ऐसा माना जाता है कि हर १४ दिन में कोई एक भाषा विलुप्त हो रही है। शिक्षा निदेशक सम्माननीय श्री रविशंकर शर्मा जी का भी यही प्रयास रहा कि भावी नागरिकों को मातृभाषा के महत्व और ‌ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इसे मनाने का उद्देश्य ज्ञात हो सके।
इसी श्रेणी में कठुआ जनपद के बहुत से विद्यालयों ने भी बढ़ चढ़ कर भाग लिया। यूनेस्को द्वारा मातृभाषा दिवस मनाने की घोषणा १७ नवंबर १९९९ को हुई थी और पहली बार वर्ष २००० में २१ फरवरी का दिन अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस के रूप में घोषित किया गया था।
अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस २०२२ का प्रमुख विषय है,” बहु_ भाषी शिक्षा के लिए प्रौद्योगिकी का उपयोग _चुनौतियां और अवसर”
मातृभाषा से हमारी संस्कृति तथा बौद्धिक विरासत की भी रक्षा होती है। सांस्कृतिक विविधता एवं बहुभाषावाद का प्रचार करने और विश्व में उनके संरक्षण के लिए यूनेस्को २१ फरवरी को प्रत्येक वर्ष अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस मनाता है।
यही संदेश कठुआ जनपद के भिन्न विद्यालयों के प्राचार्यों,मुख्य अध्यापकों एवं शिक्षकों द्वारा विद्यार्थियों तक पहुंचाया गया। कठुआ के मुख्य शिक्षा अधिकारी माननीय श्री पी एल थापा जी ने भी विद्यालयों में हुए सभी क्रियाकलापों की सराहना करते हुए कहा कि भाषा ही हमारे विचारों को प्रकट करने का माध्यम है। अतः मूल भाषाओं की रक्षा करना हमारा प्रमुख कर्तव्य भी है। उन्होंने सभी शिक्षकों तथा विद्यार्थियों को भविष्य में भी इसी तरह के क्रियाकलापों के करने कराने पर बल देते हुए शुभकामनाएं भी प्रदान की। कठुआ की मीडिया टीम ने भी इन सभी गतिविधियों पर विशेष दृष्टि बनाए रखते हुए इसे कवर किया।