जम्मू कश्मीर में बीजेपी ने पीडीपी से गठबंधन तोड़ने के बाद सियासी उठापठक अब तेज हो गई है। जम्मू कश्मीर में राज्यपाल शासन को लेकर गृहमंत्री राजनाथ सिंह के घर पर एक मीटिंग चल रही है। इस मीटिंग में नेशनल सिक्योरिटी एडवाइजर अजीत डोभाल, केंद्रीय गृह सचिव राजीव गौबा, जम्मू कश्मीर के गृह सचिव और सरकार के कुछ वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल है। सूत्रों के मुताबिक, इस मीटिंग में राज्यपाल के प्रशासनिक सलाहकार और पुलिस सलाहकार हटाने पर चर्चा की जा सकती है।
जम्मू कश्मीर में बीजेपी ने पीडीपी से गठबंधन तोड़ दिया है और उधर महबूबा मुफ्ती भी सीएम पद से इस्तीफा दे दिया है। जम्मू कश्मीर की कमान फिलहाल राज्यपाल के हाथों सौंपी जा सकती है। उधर आनन-फानन में बैठकों और प्रेस कांफ्रेंस का दौरा शुरू हो गया है। पहले बीजेपी की तरफ से राम माधव ने प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि बीजेपी महबूबा मुफ्ती के साथ राज्य में सरकार नहीं चला सकती। वहीं, नेशनल कांफ्रेंस ने भी स्पष्ट कर दिया है कि वे पीडीपी के साथ बिल्कुल नहीं जाएंगे।
पीडीपी ने भी शाम होते-होते प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि हम हमारे एजेंडो पर चलते रहे और हमने सत्ता के लिए गठबंधन नहीं किया था। मुफ्ती ने कहा कि जम्मू कश्मरी के लोगों से बातचीत और पाकिस्तान के साथ वार्ता हमारा एजेंडा था। मुफ्ति ने कहा कि हम किसी के साथ सरकार नहीं बनाएंगे।