मोहाली वेरका मिल्क प्लांट पर पड़ी विजीलैंस की रेड

456

पंजाब सरकार द्वारा शुरू किए गए तंदरुस्त पंजाब मिशन के चलते विजीलैंस द्वारा स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ वीरवार को मोहाली स्थित वेरका मिल्क प्लांट में अचानक रेड की गई। विजीलैंस के ए.आई.जी. आशीष कपूर की अगुवाई वाली टीम ने फेज-6 स्थित मिल्क प्लांट से दूध, दहीं, पनीर, देसी घी तथा दूध से बने अन्य उत्पादों के सैंपल लिए और प्लांट में खड़े मिल्क टैंकर से दूध का सैंपल भी भरे गए हैं

विजीलैंस के अधिकारी ने इस बारे में कोई जानकारी देने से साफ इंकार किया है लेकिन सूत्रों की मानें तो वीरवार को लगभग पूरा दिन विजीलैंस ने वेरका मिल्क प्लांट पर कड़ी नजर बनाई रखी। विजीलैंस की टीम ने प्लांट से कुछ रिकार्ड भी जांच के लिए अपने कब्जे में लिया है। टीम द्वारा लिए गए सैंपलों की गुणवता चैक करने के लिए लैबोरेटरी में भेज दिया गया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक विजीलैंस तथा स्वास्थ्य विभाग की टीम ने प्लांट में घूम कर प्लांट के चल रहे काम काज का निरीक्षण भी किया।