भारत यंग लीडर डायलॉग 2025 कार्यक्रम का हुआ आयोजन

11

केंद्रीय विश्वविद्यालय हिमाचल प्रदेश ने विकसित भारत 2047 के अनुरूप कई कार्यक्रम आयोजित किए हैं.  उसी कड़ी में भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय और युवा सेवाएं मंत्रालय ने मिलकर विकसित भारत यंग लीडर डॉयलाग 2025, विकसित भारत पीपीटी चैलेंज इन पर्सन कार्यक्रम का देश भर में आयोजन हो रहा है.

विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग 2025 के लिए हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय को हिमाचल प्रदेश राज्य की नोडल एजेंसी के रूप में नामित किया गया है.  केंद्रीय विश्वविद्यालय हिमाचल प्रदेश के वाइस चांसलर प्रो. सत प्रकाश बंसल ने बताया कि हिमाचल में कार्यक्रम के दो चरण पहले ही पूरे किए जा चुके हैं. इसके लिए प्रदेश के स्कूलों, कालेजों व विश्वविद्यालयों के स्टूडेंटस से प्रविष्टियां आमंत्रित की गई थी.