चंडीगढ़ पुलिस द्वारा एक दिवसीय रोड सेफ्टी डायलॉग कम वर्कशॉप लगाया गया।
एसएसपी ट्रैफिक समर प्रताप सिंह ने बताया यह वर्कशॉप चंडीगढ़ पुलिस और ट्रैफिक के जो एक्स्पर्ट है और चंडीगढ़ के अलग-अलग विभागों के कर्मचारी हूं की सहायता से लगाया गया।
यह वर्कशॉप लगाने का कारण था जो चंडीगढ़ के अंदर पांच ब्लैक स्पॉट हैं उन पर किस तरह से कार्य किया जाए क्योंकि चंडीगढ़ में पांच ऐसे ब्लैक स्पॉट हैं जहां पर एक्सीडेंट के कई मामले सामने आते हैं
चंडीगढ़ पुलिस और अन्य विभागों के मुलाजिमओ को हमने वह पांच अलग-अलग ब्लैक स्पॉट दिए थे ऒर जो ऑन ब्लैक स्पॉट में जो खामियां पाई गई 5 टीमों ने वह खामियां वर्कशॉप में सांझी की
एसएसपी समर प्रताप सिंह ने बताया कि उन 5 टीमों ने हमें बताया है कि उन पांच ब्लैक स्पॉट पर कौन-कौन से कार्य किए जाएं जिनसे आने वाले दिनों में एक्सीडेंट के मामले कम हो सके
अगर उन पांच ब्लैक स्पॉट की बात की जाए तो उन में चंडीगढ़ ट्रिब्यून चौक हालु माजरा लाइट प्वाइंट एयरपोर्ट लाइट प्वाइंट पोल्ट्री फार्म चौक और हाउसिंग बोर्ड लाइट के अलावा और भी कई ऐसे प्वाइंट्स है जिन पर ज्यादा एक्सीडेंट होते हैं जल्दी अब चंडीगढ़ एडमिनिस्ट्रेशन के साथ बातचीत करके यहां पर कार्य किया जाएगा जो सुझाव हमें टीम की तरफ से दिए गए उनपर हैं