हरियाणा में निकाय चुनावों की घोषणा: 2 मार्च को मतदान, सभी जिलों में आचार संहिता लागू

3

सेक्टर 17 पंचकूला में हरियाणा निर्वाचन आयोग के राज्य चुनाव आयुक्त धनपत सिंह ने शहरी निकाय चुनाव हरियाणा के तारीखों की घोषणा की उन्होंने बताया कि 2 मार्च को निकाय चुनाव होंगे और 12 मार्च को मतगणना होगी इसके अलावा सोनीपत और अंबाला में मेयर के उप चुनाव होंगे उन्होंने बताया कि 11 से 17 फरवरी को नॉमिनेशन भरा जाएगा. इसके अलावा पंचकूला जिले को छोड़कर हरियाणा के 26 21 जिलों में नगर निगम और नगर पालिकाओं के चुनाव किए जाएंगे

हरियाणा राज्य निर्वाचन आयोग के आयुक्त धनपत सिंह ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि हरियाणा में होने वाले निकाय चुनाव को लेकर सभी तैयारियां कर ली गई हैं और आज से ही आचार संहिता लागू हो जाएगी। उन्होंने बताया कि फरीदाबाद ,मानेसर, पानीपत, रोहतक ,करनाल में निगम चुनाव और अंबाला सोनीपत में मेयर के उप चुनाव होने हैं । इसके अलावा गुरुग्राम ,मानेसर, फरीदाबाद में भी चुनाव होंगे। उन्होंने बताया कि इन सभी जिलों में मेयर और पार्षदों का चुनाव होगा। इसके अलावा अंबाला और सोनीपत में केवल मेयर के उपचुनाव होंगे । उन्होंने बताया कि हरियाणा की 21 नगर पालिकाओं का भी चुनाव होगा। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि पटौदी, थानेसर, अंबाला और सिरसा में नगर परिषद चुनाव करवाए जा रहे हैं उन्होंने बताया कि 11 से 17 फरवरी तक नामांकन भरे जाएंगे और 2 मार्च को निकाय के चुनाव के लिए वोटिंग होगी । उन्होंने बताया कि फरीदाबाद, गुरुग्राम, मानेसर, हिसार, करनाल, पानीपत ,रोहतक और यमुनानगर और सभी वार्ड मेंबर के चुनाव होंगे । उन्होंने कहा कि 2 मार्च को वोटिंग होने के बाद 12 मार्च को मतगणना करवाई जाएगी। इसके अलावा महंगाई को देखते हुए खर्च की लिमिट भी बढ़ाई गई है उन्होंने कहा कि म्युनिसिपल कॉरपोरेशन में मेयर के लिए 10000 सिक्योरिटी डिपाजिट करवानी होगी। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि 4500 पोलिंग बूथ पर 10000 ईवीएम से मतदान करवाया जाएगा और इसके अलावा नोटा का भी विकल्प जनता के पास रहेगा.