हरियाणा राज्य महिला आयोग द्वारा सेक्टर 5 स्थित इंद्रधनुष ऑडिटोरियम में 5 फरवरी को पॉश एक्ट 2013 और पोस्को एक्ट 2012 पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा।
हरियाणा राज्य महिला आयोग चेयरमैन रेनू भाटिया ने बताया कि इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष विजया रहाटकर मुख्य अतिथि और महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रुति चौधरी अतिथि के तौर पर शिरकत करेंगे। कार्यक्रम में प्रदेशभर के सरकारी व प्राइवेट स्कूलों की अध्यापिकाएं, कॉलेज और यूनिवर्सिटी महिला प्रोफेसर, आशा वर्कर, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और पुलिस में नई भर्ती की महिला सिपाही हिस्सा लेंगे।
उन्होंने बताया कि आने वाले समय में आठवीं कक्षा से स्कूली छात्राओं को पॉश एक्ट 2013 और पोस्को एक्ट 2012 के बारे में जानकारी उपलब्ध करवाई जाएगी ताकि 12वीं कक्षा तक उन्हें अपने अधिकारों के प्रति पूर्ण जागरूकता हो। उन्होंने बताया कि आए दिन स्कूलों, कॉलेज व अन्य संस्थाओं में छात्राओं के साथ कोई ना कोई अनहोनी होने की घटना होती रहती है। इसके अलावा स्कूल के बाद या कॉलेज के बाद काम पर जाने वाली युवतियों से भी अनहोनी घटनाएं घटती रहती हैं। ऐसे में उन्हें जानकारी होनी चाहिए कि वह अपनी बात को कैसे और कहां पर रखें।