बृहस्पतिवार को जॉइंट टीचर्स एसोसिएशन के बैनर तले सैकड़ों शिक्षकों आैर क्लास फोर एसोसिएशन ने सेक्टर 9 के सचिवालय के सामने जेटीए के चेयरमैन रणवीर झोरड़ के तबादले को लेकर प्रदर्शन किया और तबादला रद्द करने की मांग को बार-बार दोहराया। जेटीए के अध्यक्ष दिनेश दहिया, संयोजक डॉक्टर रमेश चंद शर्मा, कानूनी सलाहकार अरविंद राणा, महासचिव अजय शर्मा, सहसंयोजक संगीता रानी, कैशियर प्रवीण कौर, क्लास फोर एसोसिएशन के अनु कुमार और अशोक कुमार ने मांग की है कि रणवीर के तबादले को तुरंत प्रभाव से रद्द किया जाए। उन्होंने कहा कि हमने शिक्षा सचिव से मुलाकात करके बात रखने की कोशिश की थी लेकिन शिक्षा सचिव ने बात सुनने से इनकार कर दिया। उसी को लेकर आज सभी शिक्षक एकत्रित हुए और मांग की कि इस तबादले को रद्द करके शिक्षा विभाग इंसाफ करे।
प्रतिनिधियों ने कहा कि यह सर्वविदित है कि सेक्टर 16 के स्कूल में शिकायत के ऊपर कमेटी का गठन किया गया है और उस पर जांच चल रही है। उन्होंने कहा हमें यह विश्वास है कि कमेटी जो भी फैसला करेगी, उससे सच सबके सामने आ जाएगा लेकिन जांच के चलते तबादला कर देना एकतरफा कार्यवाही है । उन्होंने कहा कि हम स्कूलों में बच्चों को हक की बात करने का सबक सिखाते हैं और अपने ऊपर हुई बेइंसाफी को तो हम कभी भी सहन नहीं करेंगे।