क्राइम ब्रांच 19 के द्वारा सेक्टर 17 बुढ़नपुर से स्नैचिंग की दर्जन भर वारदातों को अंजाम दे चुके गैंग के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है क्राइम ब्रांच 19 के इंचार्ज निर्मल सिंह और उनकी टीम के द्वारा स्नेचिंग की वारदातों को अंजाम देने वाले गैंग के तीन लोगों को गिरफ्तार किया है और दो मोटरसाइकिल भी बरामद किए गए हैं एसीपी हेडक्वार्टर विक्रम नेहरा ने जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों के द्वारा कई स्नेचिंग की वारदातों को अंजाम दिया गया है फिलहाल पूछताछ में दर्जन के करीब वारदातो का खुलासा हो पाया है आरोपियों को कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड लिया जाएगा ताकि इस मामले में और भी स्नेचिंग की वारदातों को सुलझाया जा। क्राइम 19 के इंचार्ज निर्मल सिंह ने बताया कि इस मामले में आरोपियों से पूछताछ के बाद स्नैचिंग किया हुआ सामान भी बरामद किया जाएगा और इस गैंग में जो जो लोग शामिल हैं उनको भी गिरफ्तार करने का प्रयास किया जाएगा
एसीपी हेडक्वार्टर विक्रम नेहरा ने पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि क्राइम ब्रांच 19 के इंचार्ज निर्मल सिंह और उनकी टीम के द्वारा स्नैचिंग की दर्जन भर वारदातों को अंजाम देने वाले एक गैंग के तीन लोगों को गिरफ्तार किया है और गिरफ्तार किए गए तीन आरोपियों से दो मोटरसाइकिल बरामद किए गए हैं जो फर्जी नंबर लगाकर स्नेचिंग की वारदातों को अंजाम दिया करते थे पुलिस ने बताया कि इस मामले में एक अन्य आरोपी की गिरफ्तारी भी की जानी बाकी है एसीपी विक्रम नेहरा ने बताया कि आरोपियों को कोर्ट में पेश कर पुलिस निर्माण लिया जाएगा ताकि पंचकूला के विभिन्न सेक्टर में स्नेचिंग की वारदातों को अंजाम देने वाले आरोपियों से रिकवरी की जा सके उन्होंने बताया कि इस मामले में एक और अन्य आरोपी की भी गिरफ्तारी होनी बाकी है उन्होंने बताया कि यह गैंग पंचकूला के विभिन्न स्थानों पर महिलाओं को टारगेट करते थे और मोबाइल पर्स और ज्वेलरी की स्नैचिंग कर मौके से फरार हो जाते थे उन्होंने बताया कि सीसीटीवी फुटेज और सूत्रों के अनुसार जानकारी लेकर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है और पुलिस रिमांड के दौरान इनसे पूछताछ की जाएगी और अन्य स्नेचिंग की वारदातों का भी जल्द खुलासा किया जाएगा.