राज्यपाल ने JBT और TGT अध्यापकों को वितरित किए नियुक्ति पत्र

2

चंडीगढ़ प्रशासन द्वारा गवर्नमेंट मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सेक्टर 35 में “समावेश उत्सव एवं नियुक्ति पत्र वितरण समारोह” का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में चंडीगढ़ के प्रशासक एवं पंजाब के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया ने 40 जेबीटी और टीजीटी अध्यापकों को नियुक्ति पत्र वितरित किए। इस दौरान चीफ सेक्रेटरी राजीव वर्मा भी उपस्थित रहे।

इस अवसर पर गुलाब चंद कटारिया ने दिव्यांग बच्चों की शिक्षा पर विशेष जोर देते हुए कहा कि पैरा ओलंपिक में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे दिव्यांगों की सफलता यह साबित करती है कि उन्हें और अधिक अवसर दिए जाने चाहिए।

उन्होंने कहा की दिव्यांग बच्चों के लिए विशेष कोच नियुक्त किए जाने चाहिए है और उनके लिए अलग से स्कूलों की व्यवस्था होनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि चंडीगढ़ और पंजाब में शिक्षा का स्तर काफी उच्च है और दिव्यांग बच्चों में विशेष प्रतिभा होती है, जिसे सही मार्गदर्शन देकर और निखारा जा सकता है।