तेज़ रफ़्तार कार ने कुचल डाला एक्टिवा सवार को

5

चंडीगढ़ सेक्टर-4/9 डिवाइडिंग सड़क पर सोमवार रात करीब आठ बजे तेज रफ्तार पोर्श कार ने सामने से आ रही एक्टिवा को टक्कर मार दी। एक्टिवा सवार युवक उछलकर फ्रंट शीशे से टकराया और फिर गाड़ी के नीचे आ गया। कार चालक युवक को करीब 100 मीटर तक घसीटता हुआ ले गया। बिजली के पोल से टकराने से कार रुकी। हादसे में एक्टिवा सवार की मौके पर ही मौत हो गई। एक्टिवा के परखच्चे उड़ गए।

मृतक की पहचान नयागांव निवासी अंकित (25) के रूप में हुई है। अंकित के दोस्तों ने बताया कि उसका 11 मार्च को जन्मदिन था। पुलिस ने आरोपी कार चालक को मौके से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान पंचकूला सेक्टर- 8 निवासी संजीव बबोता (49) के रूप में हुई है।

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि एक्टिवा के पार्ट अलग-अलग होकर सड़क पर गिर गए। मृतक के जूते निकलकर दूर जाकर गिर गए। एक जूता सड़क के दूसरी तरफ जाकर गिर गया। सड़क पर लगभग 100 मीटर तक टायरों के निशान थे। महिला का मेकअप का सामान भी सड़क पर गिरा हुआ था। वहीं, हादसे में कार के दोनों एयरबैग खुल गए और कार क्षतिग्रस्त हो गई।

नयागांव के आदर्श नगर निवासी 32 वषीय महिला सोनी सेक्टर 32 में प्राइवेट डेंटल क्लीनिक पर काम करती है। छुट्टी के बाद सोनी ने सेक्टर- 20 से अपनी 20 साल की भांजी गुरलीन को बिठाया। वहां से दोनों पेक लाइट पॉइंट की तरफ जा रही थी। इस दौरान सेक्टर- 4 स्थित पेट्रोल पंप के पास पोर्श कार ने टक्कर मार दी। दोनों घर वापस जा रही थी। उनके आगे एक्टिवा सवार अंकित जा रहा था। पुलिस ने सोनी की शिकायत पर कार चालक के खिलाफ केस दर्ज किया है।

सेक्टर-3 थाना पुलिस ने आरोपी कार चालक का जीएमएसएच-16 में मेडिकल करवाया। डॉक्टर ने आरोपी के ब्लड सैंपल ले लिए हैं। मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद पता चल पाएगा कि चालक ने शराब पी हुई थी या फिर नहीं। सेक्टर 3 थाना पुलिस ने कार चालक को गिरफ्तार कर मेडिकल करवाया। पुलिस के अनुसार दोनों महिलाओं और युवक ने हेलमेट पहना हुआ था। बता दें कि जिस सड़क पर हादसा हुआ वह सिंगल सड़क है।