रायपुररानी गोलीकांड में शामिल दो वांटेड इनामी बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों पर 5000 का इनाम घोषित था। डिटेक्टिव स्टाफ की टीम में शामिल सब इंस्पेक्टर सुरेंद्र सिंह ने बताया कि नयागांव जिला यमुनानगर निवासी साजिद खान उर्फ तेजा को सब्जी मंडी बरवाला से काबू किया है। गांव खांडरा जिला यमुनानगर निवासी सुलतान को गांव पारवाला से गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों को मंगलवार को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है।
पुलिस के मुताबिक गत वर्ष 20 सितंबर को बाइक सवार युवकों ने रायपुररानी के भरैली गांव में फायरिंग कर दो युवकों गोल्डी और दिनेश को घायल कर दिया था। पुलिस ने मामले में दो मोस्ट वांटेड इनामी बदमाशों को काबू किया है। जांच में सामने आया है कि आरोपी साजिद ने इससे पहले गिरफ्तार आरोपी को आईडी मुहैया करवाई थी, इसके अलावा व अन्य आरोपियों को पनाह भी दी थी। आरोपी सुल्तान ने घटनाक्रम से पहले रेकी की थी। इस मामले इन दोनों को मिलाकर अब तक कुल आठ आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं। दोनों आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट की धारा 25 के तहत केस दर्ज किया गया है। रिमांड के दौरान आरोपियों से गहनता से पूछताछ की जाएगी।