तेज रफ्तार पोलो कार ने पुलिस नाके पर , तीन की मौत

3

देर रात करीब 2:00 बजे जीरकपुर-चंडीगढ़ नाके पर एक तेज रफ्तार पोलो कार ने बोलेनो कार को जोरदार टक्कर मारी | कार चालक ने पहले एक गाड़ी को जोरदार टक्कर मारी और फिर नाके पर खड़े कांस्टेबल सुखदर्शन और होमगार्ड राजेश को रौंदते हुए सड़क किनारे एक पेड़ से जा टकराई।

हादसे में कांस्टेबल सुखदर्शन और होमगार्ड राजेश की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि टक्कर से गंभीर रूप से घायल गाड़ी चालक ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया। मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार, पोलो कार चालक नशे की हालत में था। उसे भी गंभीर चोटें आई हैं और फिलहाल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

सेक्टर 31 थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार कार चालक के नशे में होने की पुष्टि हो चुकी है और आगे की कार्रवाई की जा रही है। इस दर्दनाक हादसे ने शहर में सनसनी फैला दी है।