पंचकूला। वार्ड नम्बर सात की पार्षद उषा रानी के घर और उनके दुकानों पर नशा के सौदागरों ने पथराव कर दिया। मामला रात करीब साढ़े 10 से 11 बजे का बीच का है। बुधवार की रात करीब 10 बजकर सात मिनट पर डॉक्टर राम प्रसाद अपनी दुकान के बाहर बैठे थे। इस बीच दुकान के सामने कुछ नशा तस्कर झुंड में आपस में विवाद करने लगे। तभी पार्षद पति ने इसका विरोध किया तो नशा तस्करों ने घर पर हमला कर दिया। नशा के सौदागरो ने किया हमला डॉक्टर राम प्रसाद ने बताया कि दुकान के सामने पांच से सात लड़के आपस में बहस कर रहे थे। तभी उनकी वीडियो बनाना शुरू किया। वीडियो बनाते देख नशा बेचने वाले तीन आरोपियो विजय, विक्की, बिट्टू समेत पांच लोगों ने हमला कर दिया। विरोध के बाद नशा तस्करों ने पार्षद और उनके पति को जान से मारने के लिए दौड़ा लिया । इलाके बाद भागते हुए पार्षद और पार्षद पति ने अपनी जान बचाई। एलके बाद दुकान के बाहर खड़ी कार पर आरोपियों ने हमला कर दिया। जिसकी वजह से कार के शीशे टूट गया। पुलिस चौकी के सामने हुआ वारदात पार्षद पति राम प्रसाद ने बताया कि आरोपी ने पत्थरबाजी के सात तलवार लेकर हमला कर दिया। जब कोई नहीं मिला तो घर पहुंचकर हमलावरों ने पत्थरबाजी की। हमलावरों ने घर पर हमला किया। दिव्यंग बेटी निश्चित ने बताया कि घर पर हमलावरों ने जानलेवा हमला किया। जब कोई नहीं मिला तो घर बाहर लगे सीसीटीवी कैमरा तोड़ दिया। — घर पर हमला कर कैमरा तोड़ दिया सेक्टर 17 इंदिरा कॉलोनी निवासी प्रमिला के घर पर करीब दस लड़के तलवार और गड़ासे के साथ हमला कर दिया। घर के दो कैमरे तोड़ दिए और दरवाजे भी तोड़ दिए। इसके बाद आरोपी फरार हो गए ।
हैरत की बात ये रही कि ये सारी वारदात के 50 कदम की दूरी पर ही पुलिस चौन्की है। और इस वारदात के तुरंत बाद कुछ पुलिसकर्मियो को गश्त के लिए वही पर कहा गया। और वही लड़के दुबारा वही पर आए और वही पर गश्त कर रहे पुलिसकर्मियो के ऊपर पत्थरो ईटो से पथराव करके फरार होगये।
मौके पर सेक्टर 14 के एसएचओ दलीप कुमार व एसीपी सुरिंदर व डीसीपी हिमाद्रि कौशिक भी मौके पर पहुचीं। और साथ ही क्राइम ब्रांच 19 सीआईए 26 और डिक्टिव स्टाफ की टीम भी मौके पर पहुचीं।