पंचकूला में दुकान में घुसी बोलेरो, दो की मौत, तीन घायल

7

पंचकूला के सेक्टर 1 स्थित माजरी चौक मार्केट में एक बोलेरो गाड़ी के दुकान में घुस जाने से दो लोगों की मौत हो गई। जबकि तीन घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए सामान्य अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसा बृहस्पतिवार दोपहर करीब साढ़े तीन बजे हुआ जिसमें माजरी चौक के साथ लगती मार्केट में गाड़ी अचानक तेज रफ्तार से आई और मेडिकल शॉप में सीधा जा घुसी । बोलेरो ने पांच लोगों को चपेट में लिया। इसके चलते मेडिकल शॉप में बैठे बुजुर्ग दौलत राम गोयल (86) की मौके पर मौत हो गई, जबकि अपने संबंधियों के साथ मार्केट के रेस्टोरेंट में खाना खाने के लिए आया नवजोत (18) भी इसकी चपेट में आ गया जिसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। हादसे के अन्य घायलों गुरमीत, पूह लाल और मनिंदर सिंह का सेक्टर 6 सिविल अस्पताल में इलाज चल रहा है। घायल गुरमीत ने बताया कि नवजोत उनका भांजा है। हिमाचल के नालागढ़ से ससुर पुहू लाल, भांजा नवजोत और मनिंदर के साथ कुरुक्षेत्र में स्थित पिहोवा दर्शन करने के लिए जा रहे थे। दोपहर तीन बजे माजरी चौक के पास पहुंचे थे और चाय पीने के लिए फास्ट फूड की दुकान में बैठ गए। कुछ देर बाद अचानक तेज रफ्तार बेकाबू कार रौंदते हुए निकली और मेडिकल स्टोर में बैठे बुजुर्ग को टक्कर मारते हुए दीवार में जा टकराई। हादसे के बाद देखा तो नवजोत टायरों के नीचे फंसा था। बुजुर्ग कार के आगे के हिस्से और दीवार के बीच में फंसा था। उनका पैर अलग हो चुका था।

सेक्टर-21 निवासी मेडिकल स्टोर के मालिक राकेश गोयल ने बताया कि दोपहर ढाई बजे दुकान में पिता दौलत राम गोयल को दुकान में बैठाकर खाना खाने घर गया था। दुकान में पिता अकेले थे। मार्केट में लगे सीसीटीवी में हादसे का वीडियो कैद हुआ है। इस हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई । पुलिस ने सेक्टर-21 निवासी राकेश गोयल की शिकायत पर सेक्टर-2 पुलिस चौकी ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवा दिया है।