स्कूलों में बच्चों को लगाए जा रहे खसरा-रुबेला का टीका लगाने के बाद पंजाब के बठिंडा में अलग-अलग स्कूलों के 13 बच्चों की हालत ख़राब हो गई जिन्हे स्कूल प्रबंधकों एवं बच्चों के परिजनों के द्वारा सिविल अस्पताल बठिंडा में भर्ती करवाया गया हैं । डाक्टरो ने छह बच्चों को प्राथमिक उपचार देकर घर भेज दिया, जबकि बाकी सात बच्चों को अस्पताल में भर्ती कर उनका उपचार शुरू कर दिया।प्राप्त जानकारी के अनुसार, शनिवार को स्कूल में खसरे का टीका लगया गया था लेकिन दो दिन बाद सोमवार को सभी बच्चों को बुखार व उल्टियां आने लगीं। इसके चलते बच्चो के परिजन एकदम घबरा गए बच्चों को सिविल अस्पताल मेें भर्ती करवाया और डॉक्टरों ने छह बच्चों का प्राथमिक उपचार कर उन्हें घर भेज दिया. खसरे के टीके से 13 बच्चों की हालत बिगड़ने की खबर जैसे ही जिला प्रशासन के अधिकारियों को लगी तो महकमें में हड़कंप मच गया। इसके चलते डिप्टी कमिश्नर बठिंडा ने तुरंत अधिकारियों व डाक्टरों को जरूरी आदेश दे दिए हैं