देश की राजधानी दिल्ली में उस वक्त हड़कंप मच गया जब पुलिस को तीन लोगों के पास से हथियारों का पूरा जखीरा मिला। दिल्ली पुलिस की टीम ने बुधवार को खुफिया विभाग से मिली सूचना के आधार पर तीन लोगों को गिरफ्तार किया। इनके पास से पुलिस को 26 पिस्टल, 19 मैगजीन और 800 कारतूसों मिले। पुलिस तीनों युवकों से पूछताछ कर रही है। पुलिस का कहना है कि हथियारों की ये खेप किसी बड़ी साजिश का हिस्सा है, जिसे नाकाम कर दिया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।