GST के एक साल, 1 जुलाई को सरकार मनाएगी ‘जीएसटी डे’

425
Photo for representation only.

देश में वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) को लागू हुए एक साल हो चुके हैं, तो वहीं जीएसटी लागू होने के एक साल पूरे होने पर केंद्र सरकार 1 जुलाई को ‘जीएसटी दिवस’ के रूप में मनाने जा रही है। एक साल पहले, देश में दर्जन भर से ज्यादा अलग-अलग तरह के करों और उपकरों को खत्म कर एकल कर प्रणाली लागू की गई थी। इस प्रकार ‘एक देश एक कर प्रणाली’ के स्लोगन के साथ देशभर के कारोबारियों को डिजिटल इंडिया प्रोग्राम से जोड़ने की दिशा में भी कदम आगे बढ़ाए गए थे। हालांकि जीएसटी अभी भी एक आदर्श व्यवस्था नहीं बन पाई है और छोटे व्यापारियों को अभी इसमें कई प्रकार की मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। सरकार ने भी कई मामलों में माना है कि इसमें सुधार की गुंजाईश है।

जीएसटी के पहले साल का सफर इतना आसान नहीं रहा और इस कर प्रणाली के लागू होने के बाद तरह-तरह की समस्याएं आई हैं। हालांकि सरकार ने कई खामियों को दूर किया लेकिन, फिर भी रिटर्न दाखिल करने में आसानी और करों को तर्कसंगत बनाने जैसी समस्याओं का समाधान अभी तक पूरी तरह संभव नहीं हो पाया है।

केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर बोर्ड के एक अवकाश प्राप्त अधिकारी कहते हैं, ‘एक जुलाई 2017 को देश में जीएसटी लागू होने के बाद एक दुविधा सभी के मन में थी। अधिकारी से लेकर कारोबारी तक इसके परिणाम को लेकर सशंकित थे। लेकिन जीएसटी ने कारोबारियों की दिक्कतें काफी हद तक कम कीं हैं और समय-समय पर सरकार ने भी नियमों को आसान बनाने में सहूलियत दी है।’