15 करोड़ की हैरोइन सहित 3 तस्कर काबू

395

राज्य विशेष ऑप्रेशन सैल द्वारा सीमा पार पाकिस्तान से आई तीन किलो हैरोइन सहित तीन तस्करों को गिरफ्तार करने की कामयाबी हासिल की गई है। बरामद हैरोइन की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 15 करोड़ रुपए बताई जा रही है। एस.एस.ओ.सी.सैल द्वारा गिरफ्तार किए गए तस्करों की पहचान धीर सिंह निवासी गाँव राणीयां, हरजिंदर सिंह निवासी गाँव वैरोके तथा गगनदीप सिंह निवासी प्रीत नगर लोपोके जिला अमृतसर के तौर पर हुई है। पुलिस के मुताबिक प्राथमिक पूछताछ में यह बात सामने आई है कि गिरफ्तार धीर सिंह के तस्कर फैजल गाँव दाउद भैणी पाकिस्तान के साथ फेसबुक पर संपर्क बना था। दोनों कबूतरों की कलाबाजियों के शौकीन थे और इसी वजह कारण दोस्त बन गए। तत्पश्चात् दोनों सोशल मीडिया के जरिए संपर्क आपस में संपर्क कायम करने लग गए। इस दौरान फैजल ने उसे नशों की तस्करी के साथ जोड़ लिया और इधर धीर सिंह ने अपने रिश्तेदार हरजिंदर सिंह और उसके दोस्त गगनदीप सिंह को पैसों का लालच देकर अपने साथ मिला लिया। प्राथमिक पूछताछ में पता चला कि पिछले कुछ महीनों से हैरोइन तस्करी की स्कीमें तैयार की जा रही थीं और उन्होंने बीती 2-3 जुलाई की रात को बारिश का फायदा लेते हुए हिंद-पाक सीमा के दरिया इलाके के समीप से पाक से खेप मंगवा ली। पुलिस द्वारा गिरफ्तार व्यक्तियों का पुलिस रिमांड लिया जा रहा है।